भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

– महावीर शरण गुप्ता एवं शांति स्वरूप महेश्वरी बने रक्तदानी
उरई। भारतीय रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी रक्तदान सप्ताह का शुभारंभ डॉ ऊषा सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन स्थान उरई ने किया रक्तदान सप्ताह दिनांक 8 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक चलेगा।
जिला चिकित्सालय उरई के ब्लड बैंक परिसर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की संगोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ ऊषा सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी ने सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के महानुभाव रक्त दान शिविर में अवश्य ही भाग लें व सामाजिक कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करें। भारतीय रेडक्रास सोसायटी आर्गनाइजेशन सचिव युद्धवीर सिंह कंथरिया ने सभी सामाजिक संगठनों व शिक्षण संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान सप्ताह में सहभागिता अवश्य करें। इस अवसर पर आज के प्रथम रक्तदानी योद्धा भारतीय रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य श्री महावीर शरण गुप्ता, भारत विकास परिषद राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त शाखा उरई द्वारा रक्तदान किया गया। तत्पश्चात शांति स्वरूप महेश्वरी ने किया। इस अवसर पर डॉ सुग्रीव बाबू शासकीय सचिव, डॉ० सी पी गुप्ता अध्यक्ष, भारत विकास परिषद राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त शाखा उरई, डॉ ममता स्वर्णकार, लक्ष्मण दास ववानी, राम शरण जाटव, श्रीमती सोमेन्द्र सिंह, सीताशरण गौतम, रोहित विनायक, महावीर शरण गुप्ता, शांति स्वरूप महेश्वरी, महावीर शरण तरसौलिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव, कृष्ण कन्हैया, सुशील चंद्र द्विवेदी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।