सहायक अध्यापक भर्ती आरक्षण घोटाले को लेकर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने दिया ज्ञापन

उरई। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह राजपूत के नेतृत्व में राजेश कुमार प्रजापति, एम के शाडिल्य, महेश पांचाल एडवोकेट, अंकित लोधी, कुंवर सिंह पाल, कमलेश प्रजापति, अरविंद यादव आदि ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 6900 सहायक अध्यापक भर्ती 2019 के विज्ञापन में उ.प्र. बेसिक एजुकेशन सर्विस रूल्स 1981 के अनुसार सभी वर्गों के आरक्षण को राज्य में लागू कानूनों और प्रावधानों के अनुसार चयन प्रक्रिया में जाना छापा है, जिसके अनुसार अनारक्षित पद सभी वर्गों के लिए है। जिसमें ओवरलैपिंग के माध्यम से अनारक्षित वर्ग के उच्च मेरिट वाले प्रतिभागियों के चयन का प्रावधान है किन्तु प्रदेश सरकार ने इस भर्ती में नियमों का अनदेखा करते हुए मनमाने तरीके से ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया।
इस पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि इस भर्ती में ओबीसी की 5844 सीटों पर आरक्षण घोटाला किया गया है। उन्होन राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उ. प्र. सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ओबीसी युवाओं को उनका हक और उनको आरक्षण का लाभ दिलवाये जाने की मांग उठाई है।