उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

विकास के वादों के साथ भाजपा ने प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का किया सम्मान समारोह

जगम्मनपुर विकासखंड रामपुरा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख का भारतीय जनता पार्टी ने भव्य स्वागत कर उनके सम्मान व सुरक्षा का वादा किया। गुरुवार को पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय के सभागार में भारतीय जनता पार्टी मंडल रामपुरा द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम सभी प्रधान एवं 45 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा भारी बहुमत से विजय हुए क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लाक प्रमुख) अजीत सिंह सेंगर का भव्य स्वागत किया।

भाजपा मंडल रामपुरा अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह (बना जी), विशिष्ट अतिथि डॉ घनश्याम अनुरागी अध्यक्ष जिला पंचायत जालौन, विशिष्ट अतिथि मूलचंद्र निरंजन विधायक की उपस्थिति में विकासखंड रामपुरा के सभी नवनिर्वाचित 44 ग्राम प्रधान एवं 45 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पुष्पमाला एवं मोतियों की माला एवं भाजपा की वस्त्र पट्टिका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया एवं उनके विजय होने पर शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा सभी नवनिर्वाचित प्रधान एवं बीडीसी सदस्य पूर्वाग्रह के बगैर विकास कार्यों को गति दें, इसके लिए जिला पंचायत एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार उनकी आवश्यकता पूरी करेगी। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अपने गांव में विकास कार्य करके जनता के विश्वास को जीतना है विकास कार्यों के लिए हमारी जहां आवश्यकता हो हम सहयोग करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह (बना जी) ने सभी उपस्थित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन जिस प्रकार से आज आपका सम्मान कर रहा है उसी प्रकार हमारा एक-एक कार्यकर्ता आपके सम्मान के लिए सदा आपके साथ रहेगा। संपूर्ण कार्यक्रम के केंद्र नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्लाक प्रमुख पद दायित्व का निर्वहन आपके सहयोग से आपके लिए करूंगा। विकास कार्यों में सभी प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोगों का मशवरा लिया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू, सुनील शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, बटेश्वर पाल जिला उपाध्यक्ष, ज्योतिष जिला मंत्री, महेश सिंह राजावत विधायक प्रतिनिधि, शैलेंद्र सिंह चेयरमैन रामपुरा, अनिरुद्ध द्विवेदी (रामू) सदस्य जिला पंचायत कुठौन्द, राम अनुग्रह सिंह राजावत सम्मान कार्यक्रम संयोजक, लकी त्रिपाठी जिला संयोजक युवा मोर्चा, डॉक्टर जय वीर सिंह, प्रज्ञादीप गौतम, प्रदीप गौरव, सचिन सिंह सेंगर, प्रलुव्य निरंजन, मानवेंद्र सिंह सोनू नदीगांव, दिनेश रजक पूर्व ब्लाक प्रमुख, मोहकम सिंह सेंगर अध्यक्ष प्रधान संघ रामपुरा आदि भाजपा के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button