राजकीय आईटीआई में अनुदेशक भर्ती को लेकर सौंपा ज्ञापन

उरई। प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सत्तर फीसदी से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती व अनुदेशक पद के लिए सीआईटीएस योग्यता को अनिवार्य किए जाने को लेकर पात्रता वाले जिले के अभ्यर्थियों ने व्यावसायिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
आईटीआई शिक्षक पात्रता रखने वाले सीआईटीएस संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के आईटीआई में पिछले 6 वर्षों से सत्तर फीसदी पद रिक्त पड़े है। लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण भर्ती प्रक्रिया 6 सालों से शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार आने के बाद भर्ती के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला है। सरकार के चार साल बीत जाने और रोजगार देने के नाम पर तमाम घोषणाओं के बाद भी अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जा सकता है। व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भर्ती और सीआईटीएस योग्यता को अनिवार्य किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने के लिए अभ्यर्थियों से एक सप्ताह का समय मांगा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं पूरी होती हैं तो वे प्रदेश स्तर पर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी, विपिन कुमार शुक्ला, अनुरुद्ध प्रताप सिंह, पवन कुमार मौर्य, चन्द्रकान्त उपाध्याय श्याम भवन यादव, श्वेतांक शुक्ला, अनुपम शुक्ला, श्रद्धानंद यादव जितेंद्र विश्वकर्मा, समेत सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद रहे।