उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
थानाध्यक्ष जेपी पाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

रामपुरा। आगामी मुहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने थाने में बुलाई पीस कमेटी की बैठक।
बैठक में थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहर्रम पर ताजिया बनाने वाले सभी तजियादारों को बुलाया। जिसमे कस्बे में बनने वाले ताजियों की संख्या तथा देहात क्षेत्र में बनने वाले ताजियों की संख्या तथा तजियादारो के नाम की सूची माँगी गई। नगर में लगभग 15 ताज़िया बनाये जाते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने सभी तजियादारो से कहा कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य किया जाये। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, उप निरीक्षक अनिल द्विवेदी व कस्वे से मौलाना जरीब हनफ़ी, माठू चच्चा, समद, अमीन, शाहिद खान सभासद, जहीर, रजा मुहम्मद, नहीम आदि सहित मौजूद रहे।