उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
दीवार गिरने से एक दर्जन बकरियों की मौत, गृह स्वामी घायल

उरई। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया में गुरुवार की सुबह 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से कच्ची दीवार ढह गई जिसमें दबकर एक दर्जन बकरियाें की मौत हो गई, जबकि तीन बकरियां एवं एक भैंस घायल हो गईं। वहीं पर काम कर रहे गृह स्वामी को भी गंभीर चोटें आई।
ग्राम अटरिया निवासी सुरेश यादव उर्फ चच्चू की बकरियां कच्चे कमरे में बंधी थीं। जैसे ही वह कमरे के अंदर गया तो 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अचानक कच्ची दीवार गिर गई। जिसमें गृह स्वामी समेत बकरियां दब गई। तेज आवाज सुन पड़ोसी दौड़ पड़े। पड़ोसियों की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया। मलबे में दबी एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई। वहीं तीन बकरियां एवं एक भैंस घायल हो गईं। जानकारी लगते ही ग्राम प्रधान दीपू खटीक मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया की मामले की जानकारी संबंधित लेखपाल को दी गई है।