– स्थानांतरण पर दी गई मंडी चौकी प्रभारी रहे अशोक कुमार को कोंच/जालौन। पिछले दिनों पुलिस कप्तान द्वारा किए गए फेरबदल में मंडी चौकी प्रभारी रहे एसआई अशोक कुमार को मंगलवार को उनके विभागीय साथियों और कस्बे के लोगों नेे भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने कहा कि उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने हमेशा अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभाया और दिए गए कामों को गंभीरता से लेकर उन्हें पूरा किया। इसके अलावा आम पब्लिक से भी उनका मृदु व्यवहार रहा जिसके चलते उन्हें विदा देने के लिए तमाम नागरिक भी यहां पहुंचे। व्यक्ति की पहचान उसके कामों से होती है और अशोक कुमार में ऐसे सभी गुण हैं जिनके कारण उन्हें एक अच्छा अफसर कहा जा सकता है। इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें फूल मालाएं पहना कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें विदाई दी गई। जाते जाते एसआई अशोक कुमार की आंखें छलक पड़ीं, उन्होंनेे कहा कि कोंच में मिला प्यार वह कभी भूल नहीं पाएंगे। इस दौरान इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, एसएसआई राजेश सिंह, खेड़ा चौकी प्रभारी शफीक अहमद, मंडी के नए प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्रा, थानेदार विवेक कुमार यादव, मोहित यादव, नरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र पटैरया, हैड मंशी ललित किशोर चतुर्वेदी, मुकेश कुमार, अमित कुमार, अजय यादव, लवकुश, बबली, सुरक्षा, निशा, कविता आदि मौजूद रहे।