उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमहोबा

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महोबा में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

महोबा। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में ’’मिशन शक्ति’’ अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन एवं जागरूकता विषयक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जनपद स्तर पर मा0 मंत्री जलशक्ति विभाग उ0प्र0, डाॅ0 महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व विधायक सदर राकेश गोस्वामी एवं विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत की उपस्थिति में वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा में आशा एवं एएनएम सम्मेलन आयोजित किया गया।
इसके साथ ही जिला सेवायोजन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 112 महिला मंगल दलों को खेलकूद किट वितरित किये गये। प्रत्येक विकास खण्ड में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान व उनसे संवाद का कार्यक्रम किया गया। इसी अभियान के अन्तर्गत कृृषि विभाग द्वारा गांव-गांव में महिलाओं को जागरूक करने के लिए गोष्ठियां आयोजित की गयीं तथा शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों व काॅलेजों में छात्राओं के सम्मेलन आयोजित कर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। अल्प संख्यक कल्याण विभाग ने दारूल उलूम समदिया निस्बां मकनियापुरा महोबा तथा हमीदिया स्लामिया इंटर काॅलेज पनवाड़ी में छात्राओं की जागरूकता विषयक निबन्ध प्रतियोगित आयोजित की गयी, जिसमें उत्कृृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरूस्कृृत किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृृद्धाश्रम महोबा में 22 पेंशन धारक बुजुर्ग महिलाओं को फूल माला पहनाकर, शाॅल उढ़ाकर एवं मिष्ठान भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं महोबा शहर में 100 वर्ष से ऊपर की आयु की पेंशन प्राप्तकर्ता नसीबन पत्नी स्व0 पीर मोहम्मद, नारूपुरा तथा पार्वती पत्नी स्व0 दीनदयाल रायकोट को उनके घर पर फूलमाला आदि से सम्मानित किया गया।
वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा में आयोजित जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन में मा0 मंत्री जी एवं विधायकगणों द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विकास खण्ड वार अच्छा कार्य करने वाली प्रथम, द्वितीय और तृृतीय श्रेणी की आशाओं को क्रमशः 5000, 2000 एवं 1000 की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रथम श्रेणी की आशा रामादेवी जैतपुर, तारादेवी पनवाड़ी, कस्तूरी देवी चरखारी तथा पानादेवी कबरई, पोस्टर, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में विजेता रही वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अर्चिता द्विवेदी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में से पूनम ग्राम मुढ़ारी आदि को सम्मानित किया गया।इस मौके पर मा0 मंत्री जी ने उपस्थित आशाओं, छात्राओं व महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में उत्कृृष्ठ कार्य कर रही है तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी विभिन्न योजनायें चला रही है ताकि बेटी के पैदा होने से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने व शादी कराने तक की जिम्मेदारी बखूबी निभायी जा सके। उन्होनें कहा कि महोबा जनपद में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से 122057 महिलाओं को किसी न किसी प्रकार से लाभान्वित किया जा चुका है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, इसके लिए बुन्देलखण्ड के क्षेत्र को सिंचित करने के लिए अर्जुन सहायक परियोजना का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। 10 मार्च 2021 को मा0 मुख्यमत्री जी इस योजना का निरीक्षण करेंगे। इस योजना से बुन्देखण्ड क्षेत्र के लगभग 1.5 लाख किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर, नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 हरिचरण सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी एम के सिन्हा, सूचना सहायक विवेक कुमार, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी आदि गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button