उरई/जालौन।अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के द्वारा शुक्रवार को गोविंद दाऊ को जिलाध्यक्ष बनाया गया। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद का कार्यक्रम का आयोजन बजरिया में किया गया। जिसमें गोविंद दाऊ को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। और वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का पद मिलने के बाद गोविंद दाऊ ने कहा की समाज में फैली कुरीतियों को रोकने का प्रयास करेंगे और इस संगठन के माध्यम से हर गरीब असहाय लोगों की मदद कर उनको न्याय दिलाने का काम करेंगे। और जल्द से जल्द संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और संगठन को एक नई दिशा देने के लिए पूरा संगठन तैयार कर लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे। इस मौके पर यूसुफ अंसारी समाज सेवी, चुन्ना हुसैन बरिष्ठ समाजबादी नेता, हलीम अंसारी, नासिर अंसारी, सतीश वर्मा, आसिफ अंसारी, वसीम अंसारी, शम्सुल अंसारी कालपी पत्रकार, देवेंद्र सिंह दाऊ, कय्यूम अंसारी, रियाज़ खान आदि लोग मौजूद रहे।