उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

छात्र छात्राओं ने रंगोली सजाई व गीत गाकर मतदाताओं को किया जागरूक

मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में अलग से आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
कोंच (पीडी रिछारिया) सूबे में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 20 फरवरी को जनपद में संपन्न होने वाले मतदान में हर एक मतदाता की वोट के जरिये सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर शनिवार को नगर में बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें नगर के सभी माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इसके अलावा मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में अलग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स व छात्र छात्राओं ने मतदान की शपथ ली और रैली निकाली।

स्थानीय एसआरपी इंटर कॉलेज में जुटे छात्र छात्राओं को एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन व अभियान के नोडल अधिकारी बनाए गए परिषदीय शिक्षक संजय सिंघाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की। रैली में एसआरपी इंटर कॉलेज, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज, एसटीके बालिका इंटर कॉलेज, सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज समेत परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं व शिक्षक शिक्षकाएं शामिल रहे। रैली में छात्र छात्राएं विद्यालय की यूनीफॉर्म पहने कतारबद्ध होकर ‘पहले मतदान फिर जलपान, ‘मतदान करना हमारा अधिकार, सबसे बड़ा काम है मतदान’ जैसे स्लोगन लिखीं तख्तियां व बैनर लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। उक्त रैली रेलवे क्रॉसिंग, सागर चौकी, चंदकुआं, स्टेट बैंक, छावला पुलिया से होकर तहसील मुख्यालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।

इस दौरान एसडीएम राजेश सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े भारतीय लोकतंत्र को मजबूती देने के और अच्छी व लोक कल्याणकारी सरकार के गठन हेतु अपना वोट अवश्य डालें। सीओ शाहिदा नसरीन ने कहा कि अपने अधिकारों को पहचानें और अपने पसंद के उम्मीदवार को मत देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। प्रधानाचार्य कुंती निरंजन, प्रेमा मिश्रा, नोडल अधिकारी संजय सिंघाल, ध्रुव सोनी ने कहा कि बगैर किसी प्रलोभन के स्वतंत्र होकर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। रैली के समापन पर शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। नाथूराम स्कूल की छात्राओं ने तहसील परिसर में नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को जगाने का काम किया।

उधर, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में अलग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम और सीओ ने पहुंच कर मतदान का महत्व बताया और छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके बाद छात्र छात्राएं व एनसीसी कैडेट्स ने नगर में रैली निकाली। प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।

नुक्कड़ नाटक और गीत गाकर बताया मतदान का महत्व –
मतदाता जागरूकता रैली के समापन अवसर पर बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और गीत गाकर मतदान का महत्व बताया और लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने वोट की आहुति डालने की बात कही। नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं उपमा, माधुरी, शालिनी, प्रिंसी, पलक, मुस्कान, स्वाति, रेखा, प्रवीणा, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज की पायल, नम्रता, नैन्सी तथा एसटीके बालिका इंटर कॉलेज की परी, मंजू, सौम्या, खुशी, आयुषी आदि छात्राओं ने इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button