उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बाउंड्री न बनाये जाने की मांग को लेकर दोहर मंदिर कमेटी के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

कोंच/जालौन सुप्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर दोहर के पास खेलकूद के लिए सुरक्षित छोड़ी गई सरकारी जमीन पर स्कूल द्वारा बाउंड्री का निर्माण कराए जाने की तैयारी होने की खबर लगते ही दोहर मंदिर कमेटी के लोग विरोध में आन खड़े हुए हैं। कमेटी और क्षेत्र के तमाम लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम के यहां ज्ञापन देकर सारी स्थिति से अवगत कराते हुए बाउंड्री बनने की किसी भी कोशिश पर तत्काल संज्ञान लेकर चहारदीवारी नहीं बनने देने की मांग की है।

एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को दिए गए ज्ञापन में लोगों ने कहा कि दोहर स्थित आराजी लेन मौजा में खसरा नं. 496 रकवा 0.0490 हेक्टेयर भूमि खेल मैदान के तौर पर सुरक्षित है। वहीं क्षेत्र के लोगों और दोहर मंदिर कमेटी की सहमति जताने के बाद क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा हेतु पूर्व के वर्षों में खेलकूद की इसी सरकारी भूमि के एक हिस्से में एक सरकारी स्कूल की स्थापना की गई थी और बाकी की शेष बची भूमि पर क्षेत्र के बच्चे व युवा क्रिकेट, कबड्डी आदि खेल खेलते हैं व व्यायाम करते हैं। साथ ही दोहर मंदिर कमेटी द्वारा समय समय पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।

जानकारी मिली है कि इस सरकारी भूमि के चारों ओर बाउंड्री बनाकर पूरी भूमि को स्कूल प्रांगण में परिवर्तित किए जाने की तैयारी चल रही है जो नियमानुसार गलत होगा और खेलकूद के शौकीन बच्चों व युवाओं की क्रीडात्मक गतिविधियों को झटका लगेगा तथा मंदिर द्वारा आयोजित किए जाने वाले धार्मिक आयोजनों में भी बाधा उत्पन्न होगी। लोगों ने बाउंड्री का निर्माण कार्य कराए जाने की किसी भी मंशा पर रोक लगाए जाने की मांग एसडीएम से की है।

ज्ञापन देने वालों में दोहर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, आनंद द्विवेदी, विनोद अग्निहोत्री एडवोकेट, श्रीनारायण दीक्षित, मनीष नगरिया, पवन खिलाड़ी, देवेंद्र ठाकुर, पुजारी कमलेश दुवे, साकेत मिश्रा, श्रीराम स्वर्णकार, सतीश हिंगवासिया, बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, नगर संयोजक अनिरुद्ध खरे, विहिप नगर संयोजक शिशिर प्रताप, अनिल नगाइच आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button