आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में गठित टीमों द्वारा विधिक सेवाओं की दी जा रही जानकारी : रेनू यादव

उरई (जालौन) जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के मार्ग-दर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गत दिवस जनपद में संचालित तहसील विधिक सेवा समितियों के द्वारा तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर तथा जिला दीवानी न्यायालय परिसर में पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं भ्रमण करके विधिक सेवाओं की जानकारी से युक्त साहित्य बांटा जा रहा है और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दे रहे है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव ने इस सम्बन्ध में बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित आजादी के अमृत महोत्सव के अधीन प्लान आफ एक्शन के अन्तर्गत पूरे जनपद में सभी स्थानों पर विधिक जागरूकता अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में न्यायालय परिसरों में भी यह अभियान संचालित है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव ने इस अभियान का महत्व व इसके उद्देश्यों के बारे में बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत जो टीमें तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर बनायी गयी हैं, उसमें पराविधिक स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुयें, समाजसेवी और छात्र-छात्रायें शामिल है। ये आपस में छोटे-छोटे समूह बनाकर दिन प्रतिदन प्रातः काल से ही अपने अभियान पर निकल पड़ते हैं और नगर-नगर व गांव-गांव भ्रमण कर सभी वादकारियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की हेल्पलाइन नम्बर 15100 तथा गूगल प्ले स्टोर से नालसा मोबाइल एप डाउनलोड करके विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं तथा स्वयं भी विधिक सहायता दे रहे हैं। तहसील विधिक सेवा समितियों उरई, कोंच, कालपी, जालौन एवं माधौगढ़ के सचिव/तहसीलदार के पर्यवेक्षण में उक्त जागरूकता टीमें पराविधिक स्वयंसेवक टीम लीडर श्री महेश सिंह परिहार, रामदेव चतुर्वेदी, श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी, महेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जगपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह आजाद, श्रीमती सीता तिवारी, स्नेश राजा, इरफान खां, जितेन्द्र पाण्डेय, कमलेश कुमार, राजीव कुमार गुप्ता, रामसिंह, श्रीमती शीलिमा के नेतृत्व में इस विधिक जागरूकता अभियान को अपने लक्ष्य तक पहुंचा रही हैं।