नगर में अलाव की संख्या बढ़ाने जाने की उठाई मांग

कोंच (पीडी रिछारिया) खत्म होने को आए दिसंबर महीने में सर्द हवाओं के बीच बढ़ी ठिठुरन आम जनमानस को बेचैन करने लगी है। चौराहों व तिराहों के अलावा बाजार में काम धंधा करने वाले लोगों, राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए गत सप्ताह नगर पालिका प्रशासन द्वारा महज पांच स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है जो नगर के क्षेत्रफल व आबादी के हिसाब से नाकाफी साबित हो रही है। तमाम ऐसे भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्थान हैं जहां पर अलाव की आवश्यकता है। सभासद प्रतिनिधि व सपा नेता रिजवान मंसूरी छोटू टाइगर ने सोमवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य को ज्ञापन देकर बताया कि पूर्व के वर्षों में 156 जगहों पर अलाव लगते रहे हैं, ऐसे में सिर्फ पांच अलाव ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जिन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था होती रही है, उन सभी स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं ताकि गरीब वर्ग के लोगों के अलावा आवारा विचरण करने वाले मवेशियों को सर्दी से कुछ हद तक राहत मिल सके।