बड़ी खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराजा की शूटिंग हुई शुरू

बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनकी पहली फिल्म महाराजा की शूटिंग 15 फरवरी से शुरू हो गई है। जुनैद पिछले काफी समय से थिएटर कर रहे हैं और आज पहली बार कैमरे का सामना करेंगे। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें जुनैद गुजरात के पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मलजी का किरदार निभा रहे हैं।
शूटिंग से पहले जुनैद की बहन इरा खान ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। अपने पोस्ट में इरा ने लिखा, जुन्नू, यह उसका पहला प्ले या पहला शो या हमारा साथ में पहला प्ले नहीं था बल्कि…आज उसकी शूटिंग का पहला दिन है। और मुझे यह तस्वीर बहुत पसंद है। वह पिछले कुछ सालों से ऐक्टिंग में है लेकिन फिर भी अभी मेरे लिए नया है। उसने मेरे प्ले में भी काम किया है तो मैं उससे ऊपर हूं… लेकिन किसी और चीज से बढ़कर मैं उसकी छोटी बहन हूं।
अपनी पोस्ट में इरा ने आगे लिखा, उसका प्रफेशनलिजम बेहतरीन है। मैं उसके लिए बेहद उत्साहित हूं और उसे सभी को पीछे छोड़ते हुए देखना चाहती हूं और उन सभी को इसकी प्रॉपरनेस से परेशान करना चाहती हूं। (उसने मुझे फिल्म के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। बहुत इरिटेटिंग है, मैं अंदर की बात जानना चाहती हूं) और उसके बाद मैं सेट पर जाकर उसे परेशान और शर्मिंदा करूंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button