बड़ी खबर ! राजेश सिंह बने कोंच के नए एसडीएम

कोंच (पीडी रिछारिया) अप्रत्याशित घटनाक्रम में जिले के परगनाधिकारियों के कार्यक्षेत्र अचानक बदल दिए जाने से सभी हतप्रभ हैं। इस फेरबदल में तीन उप जिलाधिकारियों को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इधर से उधर किया है जिसमें कोंच भी प्रभावित हुआ है। माधौगढ के उप जिलाधिकारी राजेश सिंह अब कोंच के एसडीएम होंगे।
गौरतलब है कि डीएम प्रियंका निरंजन ने अचानक फेरबदल करते हुए कोंच एसडीएम रामकुमार को उरई, उरई एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी को माधौगढ और माधौगढ एसडीएम राजेश सिंह को कोंच एसडीएम बनाया है। 1 नवंबर को बतौर एसडीएम कोंच भेजे गए रामकुमार को यहां महज दो माह छह दिन काम करने का अवसर मिल सका। अपने इस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने जनता के कार्यों के प्रति जिस तरह से रुचि दिखाई और लोगों की समस्याओं का तत्परतापूर्वक समाधान किया उससे निश्चित तौर पर क्षेत्र में उनके एक अच्छे और कर्तव्य निष्ठ अधिकारी होने का संदेश तो गया ही है। बतौर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कोंच और नगर पंचायत नदीगांव भी उनकी कार्य प्रणाली को नागरिकों की ओर से जमकर तारीफ मिली। हालांकि इन दो महीनों में उन्होंने जब तक क्षेत्र को समझने का प्रयास किया तब तक उनका कार्यक्षेत्र बदल गया।