युवती का शारीरिक शोषण करने के बाद शादी से मुकरने के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

कोंच (पीडी रिछारिया) शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करना और बाद में शादी से मुकर जाना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
विदित हो कि पीड़ित युवती ने कोतवाली कोंच सहित पुलिस अधीक्षक को गत माह पूर्व एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें कहा गया था कि उसके घर के पास एक आभूषण की दुकान पर कोंच कस्बे के चंदकुआं के पास का रहने वाला युवक ऋषभ आता था। उससे कभी कभी उसकी बात हो जाया करती थी। उस समय वह हाईस्कूल में पढने वाली नाबालिग छात्रा थी और उसे अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं था। उक्त युवक ने मीठी मीठी बातें कर उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया और लगभग एक वर्ष से भी ज्यादा समय तक वह झांसा देकर कि उसके बालिग होते ही वह उससे शादी कर लेगा, उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। अब जब वह बालिग हो गई है और युवक से शादी की बात की तो वह मुकर रहा है। इतना ही नहीं, युवक के सामने जब उसके (युवती के) पिता शादी के लिए गिड़गिड़ाया तो उसने पिता तथा उसके के साथ धक्का मुक्की कर दी। गौरतलब है कि गांधी नगर इलाके में गत 19 जुलाई को उस समय अफरातफरी मच गई थी जब एक युवती ने हाईवोल्टेज ड्रामा करके पूरा मोहल्ला सिर पर उठा लिया था। युवती जालौन की रहने वाली है और कोंच के एक युवक से सालों से प्रेम करने का दावा कर रही थी। हालांकि उस समय पुलिस ने महिला सिपाहियों के साथ उसे उसके घर जालौन भिजवा दिया था। वहीं युवती उक्त मामले को लेकर पुलिस उच्चाधिकारियों के दरवाजे खटखटाती रही जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गांधीनगर कोंच निवासी आरोपी युवक ऋषभ सोनी पुत्र मनोज व उसकी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।