उरई/जालौन।बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, उरई मे विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष एल्ड्रिच प्रीमियम लीग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमिल कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि श्री भगवत प्रसाद पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक ने फीता काटकर किया।
शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमिल कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी के कहा कि खेलने से शारीरिक स्वास्थ एवं मानसिक विकास होता है। वर्तमान मे क्रिकेट मे युवाओं की विशेष रूचि है। विद्यालय के छात्र इस लीग मेच के माध्यम से बहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को उजागर कर तथा अन्य दूसरे क्रिकेट मेचों मे भी अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करेगें। विशिष्ट अतिथि श्री भगवत प्रसाद पटेल ने कहा कि विगत 10 माह से स्कूल के बच्चे खेलकूद से वंचित थे। आज एल्ड्रिच प्रशासन द्वारा एपीएल का शुभारम्भ कर बच्चों के मानसिक शारीरिक विकास के लिए अच्छा प्रयास है। विद्यालय के प्रबंधक इं0 अजय इटौरिया ने बताया गया कि कक्षा 10 का छात्र असित पिपरइया जो कि अण्डर 16 मे जिला स्तर पर चयनित है तथा जिला स्तर पर खेले जाने वाले अण्डर 16 के मेच मे कई कीर्तिमान स्थापित किए है। ये मैच पूरे माह चलेगे।
शुभारम्भ मैच सुपर चार्जर एवं क्रिकेट ब्लास्टर्स के मध्य हुआ। टाॅस मुख्य अतिथि प्रमिल कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि श्री भगवत प्रसाद पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कराया गया। टाॅस क्रिकेट ब्लास्टर्स ने जीता और बेटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों मे 83 रन बनाए जिसमे सबसे अच्छा योगदान युवराज सिंह और आयुष सिंह का रहा। प्रारम्भ मे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह स्कोर आसानी से प्राप्त नही कर पायेगें। किन्तु 2 ही ओवर के बाद अभिनेन्द्र ने जल्दी रन बनाने के चक्कर मे रन आउट होकर विकेट गवा दिया। अभिनेन्द्र के आउट होने पर टीम का स्कोर 3 ओवर की समाप्ति पर मात्र 17 रन था। उसके बाद पियूष सेड्रोज की आक्रमित बल्लेबाजी ने क्रिकेट ब्लास्टर टीम की इच्छाओ पर पानी फेर दिया। उन्होने अगले चार ओवर मे 5 चोके और 2 छक्के लगाकर कुल स्कोर 47 रन बना दिए। और उनके साथी शेलेन्द्र ने 16 रन बनाकर मैच को 3 ओवर रहते जीत लिया।
मैन ऑफ़ द मैच पीयूष सेन्ड्रोज रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की चैयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे, उपप्रधानाचार्य श्री अशीष तिवारी एवं विद्यालय के अध्यापक गोविन्द सिंह, केके चतुर्वेदी, पुरूषोतम पुरवार, श्रीमती नीरज त्रिपाठी, सनी गोयल, महेश कुशवाहा, महेन्द्र, सविताशु गुप्ता, मनीष ने सहयोग किया। मैच की कमेन्ट्री देवेश पाठक ने किया।