व्यास नगरी कालपी में बस स्टैण्ड न होने से परेशान हो रहे नगरवासी

कालपी। नगर की डेढ़ दशक पुरानी समस्या से तो निजात मिल गया लेकिन परिवाहन विभाग की रोड़वेज बस सर्विस लेन से फुलपावर चौराहे पर न रूकने के बजाय फ्लाईओवर के ऊपर से धड़ल्ले से निकल जाती है। जिससे सवारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कोई रहनुमा इस समस्या से निजात दिलाने के लिये आयेगा। जनता उसे टकटकी निगाहें से देख रही है।
शुक्रवार की सुबह देखकर आश्चर्य हुआ जब कानपुर और झांसी की ओर से परिवाहन विभाग की रोडवेज बस धडल्ले से बिना रोकरोक के दुर्गा मन्दिर चौराहे पर रूकने के बाद सीधे फ्लाई ओवर से चढ़ कर शहर से बाहर निकल जाती है। हालांकि कुछ दिन पूर्व उरई एआरएम ने सर्विस लेन बनने के बाद फुलपावर चौराहे से बसों का संचालन होने की बात प्रकाश में आयी थी। लेकिन सर्विस लेन कम्पलीट होने के बाद ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। सवारियों को बस पकड़ने के लियें भटकना पड़ रहा है। इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। रोडवेज बस स्टैण्ड दुर्गा मन्दिर के आगे दोनों पुलों के बीच में बनाने के प्रस्ताव को दुर्घटनाओं को देखते हुये। जिलाधिकारी द्वारा पहले ही नगर पालिका परिषद कालपी के प्रस्ताव को खारिज कर चुकी है तथा दूसरे स्थल को चयनित करने की बात कही है। न बस स्टैण्ड है न मुन्ना फुलपावर पर बस आ रही है। नगर की जनता टकटकी निगाहें से देख रही है कि इस समस्या से निजात दिलाने के लियें कौन रहनुमा आगे आयेगा जो इस समस्या से निजात दिलायेगा।