कोंच/जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम पिरोना से निकली नहर में एक तीन वर्षीय बालक खेलते खेलते नहर में गिर पड़ा जिसकी तलाश लगातार की जा रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नैतिक पुत्र संदीप उम्र करीब 3 वर्ष दिन रविवार को सांयकाल 4/5 बजे के बीच नहर किनारे खेल रहा था तभी अचानक से वह नहर में गिर गया। जैसे ही आस पास के लोगों ने नैतिक को नहर में गिरते देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन नहर में अत्यधिक पानी और तेज बहाव होने के कारण वे नकामयाब रहे और तुरन्त ही ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात पिरोना चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे लेकिन सुबह 10 बजे आने के लिए कहकर चले गए। लेकिन दिन सोमवार को घटना स्थल पर नैतिक की तलाश में गोताखोरों के साथ उपजिलाधिकारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए और नैतिक की तलाश में गोताखोरों को नहर में रेस्क्यू के लिए उतार दिया समाचार लिखे जाने तक गोताखोर लापता नैतिक को ढूढने में असफल थे वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।