माधौगढ़/जालौन।प्रदेश सरकार जहाँ गायों की देख रेख एवं उनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था पूरा ध्यान दे रहा है वहीं जमीनी स्तर कितना कार्य हो रहा है या नहीं उसकी भी जानकारी अपने अधिकारियों के माध्यम से ली जा रही है। और सरकार पूरी कोशिश कर रही कि गायों व किसानों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो। जिसके लिए समूचे प्रदेश के हर एक गांव में गौवंशों के लिए स्थायी व अस्थायी गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है और शासन प्रशासन यह पूरी कोशिश कर रहा है कि आवारा गायों से किसी भी किसान की फसलों का नुकसान न हो पाये। इसके लिए इन आवारा गौवंशों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में स्थायी एवं अस्थायी गौशालायें बनायी गई हैं जिसने इन गौवंशों की देखरेख एवं खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जाती है। साथ ही मौसमों के थपेड़ों से बचने के लिए टीन शेड एवं त्रिपाल आदि को लगाया जाता है। जिसका जिम्मा उस गाँव के ग्राम प्रधान एवं सचिव के हाथों में होता है।
इन्ही व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम आमखेड़ा का निरीक्षण किया। जिसमें गौशाला में गायों को खाने के लिए भूसा एवं पानी साथ ठंड से बचाने के लिए की गयी व्यवस्था को बारीकी से परखा। जिस पर सीडीओ ने गौशाला में गायों की उचित व्यवस्था एवं साफ सफाई को लेकर प्रसन्नता जाहिर की एवं ग्राम प्रधान रामशरण दौहलिया की जमकर तारीफ की। इस दौरान निरीक्षण में पशु चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव, ग्राम विकास अधिकारी सुनील सोनकर, विश्वनाथ सिंह, धर्मपाल, सुमित व ग्रामीण मौजूद रहे।