जालौन। पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एशोसिएशन द्वारा पर्यावरण के संरक्षण को लेकर आयोजित वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिता में नगर के युवाओं ने बाजी मारी। ‘क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी’ विषय पर जालौन आर्ट ग्रुप द्वारा बनाई गई पेंटिंग को न केवल सराहना मिली बल्कि ग्रुप के सदस्यों को 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया। पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एशोसिएशन द्वारा पर्यावरण के संरक्षण को लेकर कानपुर में ‘क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी’ विषय पर वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कानपुर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें नगर की टीम जालौन आर्ट ग्रुप ने उक्त विषय पर सर्वश्रेष्ठ वाॅल पेंटिंग बनाकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। जालौन आर्ट ग्रुप से जुड़े आर्टिस्ट मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि कोरोना काल से अभी तक उनके ग्रुप ने अलग अलग विषयों पर निशुल्क वाॅल पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया है। यदि उनके ग्रुप के इस प्रयास से एक भी व्यक्ति जागरूक होता है तो उनके लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी होगी। इस कार्य में नगर के अशोक गहोई का भी काफी योगदान है। ग्रुप में शामिल आर्टिस्ट मोहम्मद मुस्तकीम, विशाल कुशवाहा, मौसम खान, सोनू परिहार, रोहित गुप्ता, सागर गुप्ता, गौरव, पूजा शर्मा, सुभि दीक्षित, दिव्या दीक्षित प्रतियोगिता में जीत की खुशी मनाते नजर आए। बता दें, पीसीआरए की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में जालौन ग्रुप को उनकी इस उपलब्धि पर 15 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।