जगम्मनपुर (विजय द्विवेदी)आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम उदोतपुरा जागीर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जगम्मनपुर के द्वारा आज ग्राम उदोतपुरा जागीर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भाजपा रामपुरा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री द्विवेदी ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति हमारे ऋषियों के द्वारा किया गया चिकित्सकीय अविष्कार है, यह औषधि धीमी गति से किसी भी रोग का निदान करती है लेकिन प्रत्येक रोग को जड़ से समाप्त करने की क्षमता मात्र आयुर्वेदिक चिकित्सा में ही है और इस पद्धति का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इस अवसर पर डॉक्टर अंकिता अग्रवाल, अरुण कुमार सोनी फार्मासिस्ट (प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय जगम्मनपुर), चंद्रशेखर सोनी फार्मासिस्ट, रमेश चंद्र, भानु प्रताप दोहरे, देवेंद्र कुमार दीक्षित प्रधानाध्यापक, शकीला प्रधानाध्यापक, उदय भान सिंह, टीकाराम फौजी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।