उरई/जालौन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न संस्थाओं एवं विभागों के सहयोग से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें लोगों को यह संदेश दिया गया कि वह यातायात के नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बचें। चुर्खी रोड स्थित उपसंभागीय परिवहन कार्यालय से विभागीय अधिकारियों एआरटीओ प्रशासन सोमलत यादव, एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह एवं पीटीओ अमित की अगुवाई में एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउट गाइड, रोबर रेंजर एवं यातायात कर्मियों, स्कूली छात्र छात्राओं के सहयोग से यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। उक्त रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यालय पर ही आकर समाप्त हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देना था और यह बताना था कि अगर यातायात नियमों का पालन करेंगे तो जीवन सुरक्षित रहेगा।