उरई/जालौन। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट किया। जिसमें मोहम्मद अली जोहर विश्व विद्यालय रामपुर की भूमि अधिग्रहण एवं रामपुर के वर्तमान सांसद आजम खान एवं उनके पुत्र पर लगाये गये फर्जी मुकदमों तथा रिहाई की मांग उठाई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आमिर फरीदी, सुरेंद्र यादव बजरिया, महेन्द्र कठेरिया, आसिफ खान, जीवन वाल्मीकि, शादाब अली, नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, शबीउददीन नगर महासचिव, सीमा परिहार, माण्डवी निरंजन, कुसुम लता सक्सेना, इरफान, ताहिर, सीबू मंसूरी, परवेश मंसूरी, नगर सचिव विजय दोहरे सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।