अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अब गांव-गांव जा कर गरीबों से करेगी संपर्क : प्रवीण तोगड़िया

कालपी/जालौन। कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खण्ड के ग्राम महेवा में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अब गांव-गांव जाकर गरीबों से संपर्क करेगी तथा हिंदुओं के कल्याण के लिए 15 संगठन काम कर रहे हैं राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया अब गरीबों के घर भी बनना चाहिए उसके लिए हमने काम शुरू कर दिया है।
यह बात सोमवार को ग्राम महेवा के मदारी सिंह गुलजारी सिंह इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कही उन्होंने कहा कि समाज के कल्याण के लिए राष्ट्रीय छात्र परिषद, महिला परिषद, किसान परिषद सहित 15 संगठन काम कर रहे हैं जो गांव-गांव तक फैले हैं प्रभु राम का घर अच्छा बन रहा है अब गांव के गरीबों के भी घर सुंदर बनाने के लिए हमने मुहिम छेड़ दी है इसके पहले कोरोना काल में संगठन के माध्यम से हमने 571 स्थानों पर भंडारा चलवाया 25 लाख मार्क्स वितरित किए दीपावली पर दिए और मिठाई नवरात्र में दीपदान आदि कार्यक्रम कराए किसानों के लिए साल में दो बारिश से ज्यादा नहीं हो पाती जबकि अच्छी फसल के लिए बुंदेलखंड में 4 वार वर्षा होनी चाहिए जिसके लिए हमने राष्ट्रीय किसान परिषद संगठन बनाया है किसानों के हितों के लिए नई पद्धति विकसित करेगी जिससे किसानों का भी भला होगा छात्र परिषद शिक्षा पर एवं महिला परिषद महिलाओं की सुरक्षा और उनके स्वाबलंबन के लिए काम कर रही है इस मौके पर रामजी तिवारी राष्ट्रीय प्रान्त महामंत्री, शिव मोहन सिंह, आयोजक जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल राकेश चौहान, उदय प्रताप सिंह, शिशुपाल सिंह, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, विनय प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, सुमित सिंह, शशि पाल सिंह, विमल, मानवेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। दोपहर में त्रिभुवन सिंह चौहान के यहां भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह,उमाकांत ओझा कदौरा समेत चुर्खी व पुलिस लाइन का फोर्स मौजूद रहा।