– क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांट कर 55 सुपरवाइजर लगाए गए हैं, 61 हजार बच्चों का लक्ष्य है कोंच (पी.डी. रिछारिया)। पोलियो जैसी घातक बीमारी के खिलाफ जारी निर्णायक जंग में 31 जनवरी रविवार को तहसील क्षेत्र के 301 बूथों पर 0 से 5 बर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान को लेकर तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों कोंच, नदीगांव और पिंडारी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अभियान में समाजसेवी संस्थाएं भी अपना योगदान बूथों को गोद लेकर दे रहीं हैं। सीएचसी प्रभारियों ने लोगों का आह्वान किया है कि रविवार को बूथ दिवस पर अपने 0 से 5 बर्ष तक के बच्चों को आवश्यक रूप से दवा की खुराक पिलवाएं ताकि उनके नौनिहालों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके। पोलियो के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान में रविवार 31 जनवरी को बूथ दिवस पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। तहसील क्षेत्र में कार्यरत तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोंच सीएचसी के तहत नगरीय क्षेत्र में 37 बूथ बनाए गए हैं जिनमें नगर पालिका का बूथ भारत विकास परिषद् द्वारा गोद लेकर अभियान में सहयोग दिया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया, यहां दो सेक्टर प्रभारी और सात सुपरवाइजरों को लगाया गया है। यहां लगभग 9 हजार बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य दिया गया है। सीएचसी नदीगांव के अंतर्गत 134 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेेन्द्र भिटौरिया ने बताया, यहां 4 सेक्टर प्रभारी और 29 सुपरवाइजर बनाए गए हैं जो पूरे अभियान पर नजर रखेंगेे। यहां लगभग 28 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप देने का लक्ष्य दिया गया है। सीएचसी पिंडारी द्वारा 130 बूथों पर 3 सेक्टर प्रभारी और 19 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. कमलेश ने बताया है कि लगभग चौबीस हजार बच्चों को दो बूंद जिंदगी देने का लक्ष्य है। बूथ दिवस पर छूटे बच्चों को पोलियो अभियान में लगी टीमें सोमवार से घर घर जाकर दवा की खुराक देंगी।