उरई/जालौन। किसान के बेटे है इसलिए किसान के हितार्थ संघर्ष करेंगे, पीछे नहीं हटेंगे उक्त उदगार सपा ब्लाक अध्यक्ष डकोर दिनेश यादव जैसारी ने गणतंत्र दिवस पर किसानों के समर्थन में उरई तहसील स्तरीय जिला मुख्यालय पर निकाली जाने वाली टैक्टर रैली के दौरान अपने जौशीले नारेवाजी के साथ व्यक्त किये। ब्लाक प्रभारी दिनेश यादव अपने युवा साथियों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर दर्जनो टैक्टरो के काफिले के साथ सपा कार्यालय पहुंचे और वहां से रैली के शुभारंभ होने पर पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा, विधान सभा अध्यक्ष उरई भानू राजपूत, बरिष्ठ सपा नेता देवेंद यादव, विधानसभा महासचिव जीनू कोरी, करन सिंह पाल, के साथ पूरी रैली में बाईको पर सवार होकर नियंत्रक के रूप में आगे आगे चलकर सपा कार्यालय तक गये। उनके रैली के आगे आगे चलने से शांतिप्रिय तरीके से बृहद ट्रेक्टर रैली सफलता पूर्वक सपा कार्यालय पहुंची। जबकि रास्ते एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ ट्रैक्टर रैली रोकने की कोशिश की लेकिन रैली की कमान साधे बाईक सवार नेताओ ने बड़ी शालीनता से अधिकारियों को संतुष्ट कर रैली को सफल बनाकर जिला नेतृत्व की छवि मजबूत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान को पूरा किया।