उरई/जालौन। जनपद में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह गुर्जर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं उक्त हत्या की घटना का शीघ्र ही सफल अनावरण करने के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम को लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा हत्या के वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने खुलासा किया।
जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्तों को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर इकलासपुरा चौराहे के पास 27 जनवरी 2021 को रात साढे ग्यारह बजे चार अभियुक्तों को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में प्रदीप उर्फ छोला, कैलाश पुत्र देवी शंकर, नाहर सिंह पुत्र रंजीत सिंह, दौलत सिंह पुत्र मुन्नू यादव चारो अभियुक्त एक ही जनपद कानपुर देहात के निवासी है। जिनसे सघन पूछताछ में अभियुक्त गणों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि हम लोगों ने 16 जनवरी 2021 को काशीराम कॉलोनी के पास शंभू मिश्रा के खेत में बने हाथों में खड़े ट्रैक्टर वह बोरिंग मशीन को लूटने के उद्देश्य से गए हुए थे जिसकी चौकीदारी धर्म सिंह उर्फ बब्बा कर रहे थे जिसकी हम लोगों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और बाद में लाश को जला दिया एवं वही पर खड़े ट्रैक्टर को बोरिंग मशीन में जोड़कर हम लोग लूट कर भाग रहे थे तभी भागते समय रास्ते में शंकर पुर पुल के पहले पुलिस चेकिंग को देखकर लूटा गया ट्रैक्टर एवं बोरिंग मशीन को रोड पर छोड़कर भाग गए थे एवं अभियुक्त गणों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक चाकू काशीराम कॉलोनी मोड़ के आगे मंदिर के पास बनी पुलिया के पास से तथा दूसरा चाकू पुलिया के पास झाड़ियों से बरामद किया गया एवं मृतक का मोबाइल अभियुक्त प्रदीप उर्फ छोला के कब्जे से बरामद हुआ। उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा कोतवाली उरई, निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी कोतवाली उरई उप निरीक्षक कुलभूषण सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल हेड कॉन्स्टेबल निरंजन सिंह एसओजी हेड कांस्टेबल श्री राम प्रजापति एसओजी हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह एसओजी हेड कांस्टेबल राजीव सिंह एसओजी हेड कांस्टेबल मनोज सोनकर सर्विलांस सेल कांस्टेबल नीतू कुमार एसओजी कांस्टेबल शैलेंद्र चौहान एसओजी कांस्टेबल विनय प्रताप एसओजी कांस्टेबल जगदीश चंद्र सर्विलांस सेल कांस्टेबल रोहित रावत सर्विलांस सेल चालक पुनीत कुमार एसओजी कांस्टेबिल सोमेश त्रिपाठी कोतवाली उरई कांस्टेबल प्रदीप कुमार कोतवाली उरई कांस्टेबल आशुतोष सिंह कांस्टेबल आशुतोष गौतम कोतवाली उरई महिला कांस्टेबिल प्रगति शर्मा कोतवाली उरई चालक मुकेश पुरोहित कोतवाली उरई मौजूद रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों की बरामदगी से दो तमंचा 315 बोर एवं चार कारतूस चार चाकू और एक मोबाइल बरामद किया गया।