उरई/जालौन। भारत सरकार ने जो तीन कानून बनाए हैं उसके विरोध में पूरे देश के किसान सड़कों पर हैं और देश के हर हिस्से से किसान दिल्ली में जमे हुए हैं इसी क्रम में आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आशीष बौद्ध कुदरा ने किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए दिल्ली सिंधु बॉर्डर आंदोलन में पहुंचकर आवाज को बुलंद किया है और उन्होंने बताया है कि सरकार जब तक यह तीन काले कानून वापस नहीं लेती है तब तक किसान आंदोलन नहीं रुकेगा और हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे चाहे किसी भी प्रकार की परिस्थिति हो लेकिन किसानों का साथ नहीं छोड़ेंगे उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि पूरी आजाद समाज पार्टी व आसपा के मुखिया किसानों के साथ खड़े हुए हैं सरकार का अड़ियल रवैया देखकर किसान बुरी तरह से परेशान है और आंदोलन में करीब 65 से ज्यादा किसान शहीद हुए हैं इस सरकार की यह बहुत बड़ी नाकामी है कि अन्नदाताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा है अतः सरकार अगर ऐसे ही अड़ियल रवैया पर अड़ी रही तो किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा और सरकार को हम किसान सबक सिखा कर छोड़ेंगे मौजूद साथी किंग साहब प्रधान कुदरा राज गुर्जर राणा जी रोहित अमित डीएम राम आदि।