उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई ने किया ‘कर्त्तव्य बोध दिवस’ का आयोजन

उरई/जालौनराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन द्वारा मंगलवार को सामूहिक रूप से प्राथमिक विद्यालय भवानीराम जालौन में स्वामी विवेकान्द की जयंती को ‘कर्त्तव्य बोध दिवस’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने की व संचालन ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रति वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती (12 जनवरी) से लेकर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती (23 जनवरी) तक को ‘कर्तव्य बोध दिवस’ के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से शिक्षकों में कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना को जगाने का प्रयास किया जाता है। जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजदेवर देवर ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम न केवल स्वयं अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित हों बल्कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम पूरे समाज को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराएं। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों का ये भी दायित्व है कि विभागीय अधिकारियों व लिपिकों से भी अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन कराया जाये जिससे शिक्षकों को समस्याओं से मुक्त कराकर मूल कार्य शिक्षण हेतु मानसिक रूप से परिपक्व किया जा सके। शिक्षक अगर अपनी समस्याओं में उलझा रहेगा तो अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से नहीं कर सकेगा। जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सदस्यता ग्रहण कर अपनी समस्याओं को महासंघ के पदाधिकारियों को सौंपकर चिंतामुक्त होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। संगठन का दायित्व है कि वो निर्धारित समयावधि में उन समस्याओं को निस्तारित कराकर संबंधित को निस्तारण पत्र उपलब्ध कराये। जिला संयुक्त महामंत्री अरविन्द स्वर्णकार ने ऑनलाइन शिक्षण, मानव संपदा पोर्टल आदि के प्रयोग में आने वाली व्यावहारिक कठनाइयों पर चर्चा की व उनके निराकरण हेतु सुझाव दिए। जिला उपाध्यक्ष रमाकांत व्यास ने जालौन नगर के शिक्षकों को नगर क्षेत्र का भत्ता पुनः बहाल कराये जाने हेतु प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया व बताया कि कोरोना काल में वित्त विभाग में इस तरह की पत्रावलियों पर रोक लग जाने से एचआरए बहाली में विलम्ब हुआ है। प्रदेशीय नेतृत्व इस सम्बन्ध में पुनः उच्चाधिकारियों से मिलकर शीघ्र आदेश कराने हेतु प्रयासरत है| जिला संयुक्त मंत्री महेंद्र श्रीवास्तव ने ब्लॉक में अधिक से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं को सदस्यता के माध्यम से संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने हेतु सुझाव दिए। अंत में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का ध्येय है कि “राष्ट्र हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक, शिक्षक हित में समाज” शिक्षक का दायित्व राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का होता है। साथ ही संगठन में एक जुट होकर कार्य करने से संगठन की शक्ति का परिचय होता है। उन्होंने कहा कि महासंघ के पदाधिकारी न केवल शिक्षक पद के दायित्वों के प्रति निष्ठावान है, बल्कि शिक्षकों के अधिकारों के प्रति भी सजग हैं। महासंघ शिक्षक-शिक्षिकाओं को शोषण से मुक्त रखने व उनके सम्मान की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में जालौन नगर कार्यकारी अध्यक्ष शकील अंसारी, नगर महामंत्री जालौन कल्पना बाजपेयी, नगर कोषाध्यक्ष जालौन मीना वर्मा, ब्लॉक महामंत्री कदौरा विजय तिवारी, ब्लॉक महामंत्री जालौन प्रदीप कुमार सिंह, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष जालौन अखिलेश कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष जालौन कृष्ण गोपाल सिंह, ब्लॉक संयुक्त महामंत्री जालौन राजेश सक्सेना, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष जालौन आलोक गुप्ता, ब्लॉक संगठन मंत्री जालौन अभिषेक पुरवार, रंजना श्रीवास्तव, देवीचरण प्रजापति, शैलेन्द्र कुमार, नीरज राजपूत आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
बीडीओ को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा –
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में बीडीओ को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत महेश पाल को सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिसमें विद्यालयों में कायाकल्प के तहत हुए आय-व्यय का विवरण विद्यालयों को उपलब्ध कराने, कायाकल्प के तहत अधूरा कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने, विद्यालयों हेतु सफाईकर्मियों की टोली बनाकर 26 जनवरी से पूर्व सफाई का कार्य पूर्ण कराए जाने। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण एमडीएम खातों से कन्वर्जन कास्ट भुगतान हेतु लिखित मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की मांग की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button