जालौन। मोहल्ले में कनेक्शन के लिए पोल काफी दूरी पर स्थित होने के चलते अक्सर मोहल्ले के लोगों की केबिल टूट जाती है अथवा फाॅल्ट हो जाती है। ऐसे में मोहल्ले के लोग परेशान है। बिजली विभाग में कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान न होने से मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से फरियाद की है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला धर्मशाला में काली माता व हनुमान मंदिर स्थित के पास स्थित गली में बिजली के पोल न होने से मोहल्ले के लोग बिजली के लिए परेशान हैं। इस गली में रहने वाले लगभग एक दर्जन परिवार के लोग बिजली की केबिल को छतों व खंभों के सहारे लटकाकर काम चला रहे हैं। मोहल्ले में रहने वाले रामजीवन व रामस्वरूप कहते हैं कि बिजली का कनेक्शन लेने के बावजूद पोल न होने से उन्हें बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खंभों और छत के सहारे जो वह जिस निजी केबिल से कनेक्शन जोड़े हैं उसमें अक्सर फाल्ट होते रहते हैं। दूरी अधिक होने की वजह से केबिल अक्सर टूट भी जाती है। बच्चे भी गली में खेलते रहते हैं। ऐसे में फाॅल्ट होने और केबिल टूटने से अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है। इस संबध में कई बार बिजली विभाग में शिकायत करने के बावजूद अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। फाल्ट व केबिल टूटने पर वह लोग कई बार केबिल को बदलवा भी चुके हैं। जिसमें काफी रुपये भी खर्च कर चुके हैं। लेकिन कोई शिकायत के समाधान के लिए तैयार नहीं है। पीड़ित मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अब इस संदर्भ में उन्होंने एसडीएम गुलाब सिंह से शिकायत की है ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।