उरई/जालौन। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने फिर एक बार पत्रकारों में जुनून भरने का कार्य प्रेस वार्ता करते हुए किया। जनपद जालौन के साथ अन्य जनपदों में पत्रकारों के उत्पीड़न घटना फिर से प्रचलित या कहें झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए श्रवण कुमार द्विवेदी ने सभी पत्रकारों को इस बात से अवगत कराया कि अगर कोई भी जनपद में पत्रकार पीड़ित है वह हमारे नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकता है और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उसके लिए संघर्ष करेंगे और उसे न्याय दिलाएंगे झूठे मुकदमे वापस होंगे लेकिन कुछ पत्रकार अंजान बने हुए हैं। शोषण सह रहे हैं। हम उन्हें भरोसा दिलाना चाहते हैं कि अगर कोई पत्रकार पीड़ित हैं। आपको डराया धमकाया जा रहा या झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आपकी आवाज बनेगा और हमेशा संघर्ष करेगा। पत्रकारों के संघर्ष के लिए हम हमेशा तत्पर हैं। उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद का कोई पत्रकार अगर पीड़ित है वह हम तक नहीं आ सकता तो हमें कॉल करके अपनी समस्या बता दे तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद स्तर के पदाधिकारी वहीं जा कर उसकी पूरी सहायता करेंगे और जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा वह धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन भी करेंगे। प्रेस वार्ता में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी, झांसी मंडल उपाध्यक्ष शालिगराम पांडे, जिला अध्यक्ष गंगाराम चौरसिया, सुनील कुशवाहा, नसीम सिद्दीकी, सुधीर राणा, रविन्द्र कुमार, राहुल कुमार, प्रदीप, राम जी, अंकित गुप्ता आदि पत्रकार उपस्थित रहे।