कोंच/जालौन। राज्य सरकार ने लॉक डाउन में चौपट हुए व्यापार कार्यों के मद्देनजर कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के तहत ब्याज माफी का लाभ देनेे की घोषणा की है जिसमें औद्योगिक श्रेणी, निजी संस्थान और कमर्शियल संयोजन बाले उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देने की योजना है। एसडीओ गौरव कुमार ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं से योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है। एसडीओ ने बताया है कि सरकार कमर्शियल उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ देनेे की योजना पर आगे बढी है जिसमें सरचार्ज की सौ फीसदी की माफी दी जानी है। योजना में कमर्शियल उपभोक्ताओं के अलावा औद्योगिक इकाइयों, निजी संस्थानों जैसेे स्कूल कॉलेजों आदि को भी लाभान्वित करने जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी एमएमवी 2, एमएमवी 4 तथा एमएमवी 6 श्रेणी के बकाएदारों को 31 नबंवर 2020 तक के विद्युत बकाए पर लगाए गए ब्याज में सौ प्रतिशत की छूट दी जा रही है। मंगलवार 15 दिसंबर से यह योजना लागू हो गई है। योजना का लाभ लेनेे के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। एसडीओ ने ऐसी सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजना का लाभ उठाएं।