उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अरे साहब गड्ढा मुक्त सड़कें नहीं यहाँ है सिर्फ गड्ढा युक्त एवं कीचड़ युक्त सड़कें

माधौगढ़/जालौन। माधौगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचन्द निरंजन के बीहड़ पट्टी में रहने वाले ग्रामीण दलदल की सड़कों से गुजरने को मजबूर दिखाई दे रहे है। जबकि भाजपा सरकार के नुमाइंदे गड्ढा मुक्त सड़कों की बात करते नजर आ रहे है।
इस सम्बद्भ में रामपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम सिद्धपुरा निवासी एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तथा श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा सतीश भदौरिया ने बताया कि उनके क्षेत्र से भाजपा विधायक मूलचन्द निरंजन है। इसके बाद भी रामपुरा से सिद्धपुरा संम्पर्क मार्ग तथा भैवलाली एवं मुल्ले का पुरा के रास्ते में बारिश के समय में सड़क पर दलदल हो जाता है। जिससे वाहन से निकलने एवं पैदल निकलने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि हर साल बारिश होते की सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है इसकी शिकायत कई बार भाजपा विधायक मूलचन्द निरंजन एवं प्रशासन के अधिकारियों से भी की गयी मगर इस समस्या की ओर किसी ने भी आज तक गौर नहीं किया है जिसका खामियाजा क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समय रहते इस समस्या का हल नहीं किया जाता है तो इसका खामियाजा भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button