उरई/जालौन। प्रभारी मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण ब्लाक स्तर पर कराये जाने के संबंध में समीक्षा बैठक लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर सम्बोधन करेगे। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विकास खण्डों में कराया जायेगा। उक्त के क्रम में प्रत्येक विकास खण्ड में अधिक से अधिक कृषकों का प्रतिभाग कराया जाये। मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा मध्यान्ह 12 बजे कृषकों को ऑनलाइन सम्बोधित किया जायेगा। इस आयोजन हेतु कृषकों की बैठने की व्यवस्था विकास खण्ड/अन्य चयनित स्थल पर कोविड प्रोटोकाल के अनुसार की जायेगी। जिलाधिकारी डॉ० मन्नान अख्तर ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास खण्ड में 02 एलईडी, जनरेटर, पानी, किसानों के बैठने की समुचित व्यवस्था तथा लंच इत्यादि व्यवस्था प्रत्येक दशा में आज ही सुनिश्चित की जाये। सायंकालीन बैठक में संबंधित अधिकारी समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत करायेगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, उप कृषि निदेशक आरकेतिवारी, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।