उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

काँग्रेस पार्टी के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष का हुआ स्वागत

उरई/जालौनराष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासी का सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय रामनगर अजनारी रोड़ शहीद भवन उरई में काँग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक की। 
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासी ने कहा कि जो कांग्रेस ने आजादी के बाद कर दिखाया है वह मोदी सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में नहीं कर पाए है केवल सरकारी उपकरणों को बेच कर देश के पूंजीपतियों को लाभ देने का काम कर रहे हैं। कृषि बिल क़ानून पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी तीन बिलों को सदन पेश कर किसानों के साथ अन्याय किया है इसलिए देश का किसान आज सड़कों पर आंदोलित है सरकार को तीनों बिलों को वापस लेकर किसान हित में काम करना चाहिए। एससी/एसटी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम नीलांचल जो कि जनपद जालौन मुख्यालय उरई के मुहल्ला रामनगर के रहने वाले है यह समूचा क्षेत्र एससीएसटी (अनुसूचित जाति) के लोगों से भरा पड़ा है। फिर भी एससी/एसटी प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम नीलांचल अपने ही समाज के लोगों को इकठ्ठा करने में असमर्थ्य दिखायी पड़े जबकि शहीद भवन सामान्य वर्ग से भरा रहा। इससे तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा की संतराम नीलांचल की अपने ही समाज में पकड़ बहुत कमजोर है। हालांकि इसी मकसद को पूरा करने हेतु आज एसटी एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद का जनपद में आगमन हुआ। और इस संबंध में उन्होंने कहा कि जब तक हमारा संगठन मजबूत नहीं होता तब तक हमे इस और जी जान से मेहनत करनी होगी और तभी हम मजबूती से अपने हक़ की लड़ाई लड़ सकेंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, राजीव नारायण मिश्रा, दीपांशु समाधियां, सिद्धार्थ दिवोलियां सहित आदि काँग्रेसी मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button