भाकियू की मासिक पंचायत में किसानों ने बताईं समस्याएं, समाधान के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन

कोंच/जालौन। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने गौशालाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार हैं गांव गांव खुली गौशालाएं लेकिन इसके बावजूद अन्ना मवेशी खेतों व सड़कों पर नजर आ रहे हैं और किसानों के नुकसान तथा दुर्घटनाओं के वायस बन रहे हैं। यह बात उन्होंने बुधवार को गल्ला मंडी में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। पंचायत में क्षेत्र से आए किसानों ने अपने अपने इलाकों की समस्याएं पटल पर रखीं और उनका समाधान कराए जाने की मांग की। पंचायत के बाद समस्याओं के निराकरण हेतु एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया।
भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मासिक पंचायत में किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं। जादौन ने कहा कि अधिकांश गांवों में शासन के निर्देश पर स्थायी/अस्थाई गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है इसके बाबजूद गांवों में अन्ना जानवर स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं जो खेतों में खड़ी फसलें नष्ट कर रहे हैं और जिम्मेदार लोग आंखें बंद किए हुए हैं। कोंच फीडर से ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति हेतु पड़ी लाइनें जर्जर स्थिति में होने के कारण आए दिन खेतों में आग लगने की घटनाएं घटित हो रहीं हैं जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। तमाम गावों के संपर्क मार्गों की पुलियां टूटी हुई पड़ीं हैं जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के मौसम में नहर का पानी ओवर फ्लो होने से जलमग्न होने वाली फसलों को लेकर किसानों ने कहा कि शीघ्र ही मलंगा नाला की खुदाई कराकर भेंड़ में पुल का निर्माण कराया जाए और सरकारी बीज केंद्रों से जिन किसानों ने पिछले समय में बीज लिया था उन किसानों के बैंक खातों में सब्सिडी भेजी जाए। पंचायत में तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, महासचिव डॉ. पीडी निरंजन, रामसिंह सिमरिया समेत करीब एक सैकड़ा की संख्या में किसान उपस्थित रहे।