उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
कोरोना संक्रमण एवं जुर्माना से बचने के लिए मास्क जरूर लगाये : अनुराग वत्स

हरदोई। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने अवगत कराया है कि कोविड-19 महामारी नियमावली के अन्तर्गत 23 अप्रैल को पुलिस कार्मिकों द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान अथवा घर के बाहर बिना मास्क, रूमाल, गमछा आदि मुंह न ढकने वाले 207 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए रू0-26100/-का जुर्माना वसूला तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 60 व्यक्तियों रू0-12000/ का जुमान वसूल किया गया। उन्होने जनपदवासियों से कहा है घर से बाहर निकलते समय सार्वजनिक स्थानों पर उचित दूरी बना कर रहे तथा कोरोना संक्रमण एवं जुर्माना से बचने के लिए मास्क जरूर लगाये।