– अनुपस्थित चारों कानूनगो को शोकाज नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन बाधित करें : जिलाधिकारी
– बार-बार अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए एक नजीर पेश करें : पुलिस अधीक्षक हरदोई (रितेश मिश्रा)जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के साथ थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना हरपालपुर एवं अरवल पहुँचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के निर्देश राजस्व तथा पुलिस विभाग अधिकारियों को दिये। हरपालपुर थाने में रामगोपाल पुत्र लक्षमन नि0 ग्राम विसौरा तथा सत्यकुमार पुत्र निरंजन नि0 बढैयनपुरवा थाना हरपालपुर द्वारा विगत तहसील सवायजपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गांव के दंबगों द्वारा उनकी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत के निस्तारण के लिए थाने पर आये दोनो पक्षों से वार्ता की तथा संबंधित लेखपाल एवं बीट सिपाही को निर्देश दिये कि आज ही मौके पर जाकर उक्त भूमि की नाप कराकर दंबगों से कब्जा मुक्त करायें। चकरोड पर कब्जा की शिकायत पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष हरपालपुर, कानूनगों एवं लेखपाल को निर्देश दिये कि गांवों में तालाब, चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। अरवल थाने पर भी रामहेत पुत्र भिखारी व गंगाराम नि0 ग्राम बेहतर थाना अरवल ने जिलाधिकारी को शिकायत प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि विगत माह लेखपाल एवं बीट सिपाही द्वारा उनकी पट्टे की भूमि की नाप कर भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराकर कब्जा दिलाया था, परन्तु उक्त दंबकों ने पुनः उनके पट्टे की भूमि को कब्जे में जोत लिया है और डरा-धमका रहे है। इस प्रकार के प्रकरणों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सवायजपुर दीपक कुमार वर्मा को निर्देश दिये कि गरीबों की पट्टे की भूमि पर बार-बार कब्जा करने वालों को चिहिंत करायें और भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही करें। थाना हरपालपुर व अरवल में आयोजित थाना दिवस में चकबन्दी विभाग के चारो कानूनगो की अनुपस्थित पर सख्त आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी ने फोन पर एसओसी चकबन्दी को निर्देश दिये कि उक्त चारो कानूनगो को शोकाज नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन बाधित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी सवायजपुर से कहा कि गांव में गरीबों की पट्टे तथा अन्य सरकारी भूमि पर बार-बार अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए एक नजीर पेश करें ताकि ऐसे भूमाफिया फिर किसी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत न करें। दो पक्षों के विवाद निस्तारण में कुछ विपछियों के थाने पर न आने पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त की तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये बुलाने के बाद भी वाद निस्तारण के लिए थाने पर आने वाले लोगों के खिलाफ आज ही 107/16 का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही करें।