अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम

– विवाह समारोह में कोरोना का नहीं रहा डर, नहीं दिखी सामाजिक दूरी
रामपुरा। अधिकारियों की अकुशलता के कारण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम हौच-पॉच एवं अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ। विकासखंड रामपुरा अंतर्गत आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज कुठौंद, माधौगढ़ ,रामपुरा विकासखंड की 50 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 21 रजिस्ट्रेशन (विवाह) संपन्न हुए जिसमें विकासखंड रामपुरा के मात्र 4 जोड़ों का विवाह हुआ।
विकासखंड रामपुरा के सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण वसंत लाल यादव की गैर जिम्मेदाराना व्यवस्था में संपूर्ण विकास खंड क्षेत्र से मात्र 4 जोड़ों का पंजीयन हुआ बताया जाता है कि इस कार्यक्रम की संपूर्ण विकास खंड क्षेत्र में कहीं पर भी विधिवत सूचना न होने से ग्रामीण क्षेत्र के निवासी इस कार्यक्रम का लाभ नहीं ले सके। यदि विधिवत सूचना होती तो विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ जाती। समारोह में अपेक्षित मेहमानों को बैठने की उचित व्यवस्था न होने एवं मंच पर भी पर्याप्त स्थान न होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए मेहमानों को बैठने का उचित स्थान नहीं मिल पाया इस कारण संपूर्ण कार्यक्रम अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। स्वर्गीय राजा चित्तर सिंह इंटर कॉलेज बस स्टैंड रामपुरा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने सभी नव दंपत्ति के प्रति उज्जवल व सुखद भविष्य की कामना करते हुए शुभ आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अजीत सिंह सेंगर ब्लॉक प्रमुख रामपुरा ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना भारतीय जनता पार्टी का सफल कार्यक्रम है। इससे विवाह के अवसर पर होने वाली तैयारियों में अनावश्यक रूप से होने वाले खर्च से बचा जा सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बटेश्वर पाल महेश सिंह राजावत विधायक प्रतिनिधि, सुनील शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश द्विवेदी खंड विकास अधिकारी, रामकुमार सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आदि अनेक अधिकारी व राजनीतिक हस्तियां मौजूद थी।