प्रधान पर चुनावी मैदान में सहाव से सर्वाधिक 27 प्रत्याशी

जालौन। दो दशक बाद सहाव ग्राम पंचायत आरक्षित होने के चलते ब्लाक क्षेत्र में प्रधान पद के लिए सहाव गांव से सर्वाधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। सहाव से सर्वाधिक 27 प्रत्याशी प्रधान पद पर चुनावी मैदान हैं। अब देखना है कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है। वहीं पर्वतपुर व अकोढ़ी दुबे में सबसे कम दो दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार प्रधान पद के लिए कोई भी प्रत्याशी निर्विरोध नहीं चुना जा रहा है।
सहाव ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए दो दशक पूर्व वर्ष 2000 में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ था जिसमें अनुसूचित जाति के परमाईं प्रधान बने थे। अब दो दशक बाद सहाव गांव को एक बार फिर से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। दो दशक बाद उक्त सीट के आरक्षित होने से इस बार ब्लाक क्षेत्र में प्रधान पद के लिए सर्वाधिक दावेदार इसी सीट से हैं। सहाव सीट से इस बार 27 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाएंगे। देखने वाली बात होगी लगभग 3 हजार मतदाताओं वाले इस गांव में जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है। उधर ब्लाक क्षेत्र के पर्वतपुर व अकोढ़ी दुबे में सबसे कम मात्र 2-2 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं। मात्र दो-दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में होने से दोनों ही गांवों में कड़ा मुकाबला होने की संभावना बन रही है। वहीं पिछली बार मांडरी गांव में निर्विरोध प्रधान चुना गया था लेकिन इस बार ब्लाक क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों में कोई भी उम्मीदवार निर्विरोध नहीं चुना जाएगा।
इनसेट–
जालौन ब्लाक के गांवों में प्रधान पद के उम्मीदवारों की स्थिति
जालौन ब्लाक क्षेत्र में गांवों में प्रधान पद के लिए उम्मीदवारों की स्थिति इस प्रकार है। सहाव में 27, वीरपुरा में 15, शेखपुर बुजुर्ग व सींगपुरा में 14-14, खनुआं में 13, सारंगपुर में 11, सिहारी पड़ैया, हरदोई राजा, सुढ़ार, धंतौली व खर्रा में 10-10, छिरिया सलेमपुर, सिकरीराजा, लहचूरा, कुंवरपुरा, हरकौती व गायर में 9-9, गढग़ुवां, नगरी, प्रतापपुरा, मलकपुरा, औरेखी व पहाड़पुरा में 8-8, मकरंदपुरा, कुठौंदा बुजुर्ग, हथना बुजुर्ग, भदवां, जगनेवा व रूरा मल्लू में 7-7, उरगांव, सिहार दाऊदपुर, हीरापुर, अतरछला, ऊद, दहगुवां, अलाईपुरा, देवरी, छानी खास व शहजादपुरा में 6-6, गधेला, रिनियां, पमां, गिधौसा, उदोतपुरा, धनौरा कलां, खजुरी व भिटारा में 5-5, नैनपुरा, एदलपुर, मोहनपुर कुदारी, सालाबाद व लौना में 4-4, कुसमरा, इटहिया, जीपुरा, काशीपुरा, दमां, कैंथ व मांडरी में 3-3, पर्वतपुर व अकोढ़ी दुबे में 2-2 प्रत्याशी प्रधान पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं।