उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
13 वर्षीय किशोर लगभग 15 दिनों से लापता

कछौना/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम श्यामपुर (उत्तरधैया) कोतवाली कछौना निवासी सुंदरलाल का 13 वर्षीय पुत्र ऋषी लगभग 15 दिनों से गायब है। पिता सुंदरलाल ने बताया वह तभी से अपने सगे संबंधी व नाते रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका, जिसके पश्चात परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए प्रभारी निरीक्षक हंसमती को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस घटना से परिजन काफी परेशान है।