न्यायालय के सामने जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्पीड ब्रेकर का हो निर्माण : सुरेश गौतम

उरई। आज दिन गुरुवार 5 जुलाई को डिस्ट्रिक्ट जालौन बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम ने अपने पदाधिकारियों संघ जिलाधिकारी को संबोधित अन्ना जानवरों को लेकर अपना ज्ञापन दिया।
उक्त ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम ने बताया कि जनपद न्यायालय जालौन के सामने से गुजर रहे कानपुर झांसी राजमार्ग पर आए दिन सघन यातायात एवं अन्य मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिस कारण से मानव जीवन को अत्यंत क्षति होती है। इस वजह से आवश्यक है कि अन्ना मवेशियों के मालिकों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें चिन्हित कर दंडित किया जाए तथा राजमार्ग स्थित न्यायाधीश के आवास से लेकर गोविंद स्वीट हाउस के सामने तक जगह जगह स्पीड ब्रेकर एवं जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाए जिससे की आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम के अलावा अधिवक्ताओं में पंकज कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, जितेंद्र यादव महासचिव, अवधेश कुमार निरंजन उपाध्यक्ष एवं कलेक्ट्रेट प्रभारी, शिव कांत पाठक, सुरेश दीक्षित संयुक्त सचिव आदि मौजूद रहे।