उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

शादी का झाँसा देकर नाबालिग को ले जाना पड़ा भारी, परिजनों ने पकड़ कर की जमकर धुनाई

परिजनों ने पीछा कर दो मुस्लिम युवकों को दबोचा, किया पुलिस के हवाले

कोंच (पीडी रिछारिया)। कस्बे से एक हिंदू नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर ले जा रहे दो मुस्लिम युवकों को किशोरी के परिजनों ने पीछा करके दबोच लिया और जमकर उनकी धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। किशोरी की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। घटना की खबर कस्बे में जंगल की आग की तरह फैल गई जिसके चलते विहिप और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों के लोग भी कोतवाली पहुंच गए थे। इस पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़कर दिखाने की भी कोशिशें की गई लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी भी सोच को सिरे से ही खारिज कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी सत्रह वर्षीय एक हिंदू किशोरी को गुरुवार की देर शाम चार पहिया वाहन से दो मुस्लिम युवकों द्वारा अगवा किया गया था जिसकी भनक किशोरी के परिजनों को लग गई और उन्होंने उस गाड़ी का पीछा किया और थोड़ी दूर जाकर उन लोगों को दबोच लिया। परिजनों ने दोनों की जमकर धुनाई करने के बाद कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। किशोरी की मां की तहरीर पर दोनों युवकों अजहर खां पुत्र अहमद खां निवासी आबादपुरा थाना कंपू जिला ग्वालियर तथा फ ईम खां पुत्र हबीब खां निवासी घोड़ापुरा ग्वालियर के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है।

परिजनों ने इस पूरे मामले को लव जिहाद का मामला बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी नाबालिग बेटी को ग्वालियर के कंपू क्षेत्र के रहने वाले अजहर खां ने प्रेम जाल में फंसाया और फोन पर शादी का झांसा देकर गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे आर्यन अपने एक साथी फईम के साथ कोंच से उनकी नाबालिग बेटी को अपने साथ भगाकर ले जा रहा था। इसकी भनक किसी तरह परिजनों को लग गई तो उन्होंने उक्त सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी नंबर एमपी 33 सी 3957 का पीछा किया। जब गाड़ी के ड्राइवर ने देखा कि गाड़ी का पीछा किया जा रहा है तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी लेकिन रोड खराब होने की वजह से गाड़ी का टायर फट गया और वह एक पेड़ से जाकर टिक गई। दोनों युवक गाड़ी से निकल कर भागने लगे तो किशोरी के परिजनों ने अन्य इलाकाई लोगों की मदद से दोनों को दबोच लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने दोनों की लात घूसों से खबर ली और जमकर उनकी धुनाई की।

इसी बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जिसने दोनों युवकों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आई। किशोरी की मां का आरोप है कि अजहर खां उसकी पुत्री का लव जिहाद के तहत धर्म परिवर्तन कराना चाहता था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उसने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई और उसे व उसकी बेटी को सुरक्षा देने की मांग की। घटना की खबर लगते ही विहिप जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य, नगर अध्यक्ष ठाकुर शिशिर प्रताप सिंह व बजरंग दल के अन्य तमाम कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए थे। कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। लव जिहाद जैसा कोई मामला नहीं है।

वहीं इस मामले में सीओ रामसिंह यादव ने बताया कि एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में तहरीर मिली थी जिसके आधार पर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। लड़की ग्वालियर में रहती थी उसी दौरान कुछ संपर्क हुआ, ग्वालियर के लड़के उससे मिलने के लिए आए थे जिन्हें लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button