मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को लेकर हुई बैठक

उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए विकास भवन सभागार में बैठक की गई।
उन्होंने जनपद में मतदाता जागरूकता के लिए व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर उसके क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षो, नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम विकास के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से मतदाता जागरूकता के लिए अभिनव प्रयोग एवं प्रयास करें। उन्होंने सभी संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि वॉल राइटिंग, पोस्टर बैनर, फ्लेक्स वोटर, सेल्फी आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए गहन अभियान चलाए जाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, उप कृषि निदेशक आर के तिवारी, पंचायत राज अधिकारी डॉ० अवधेश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।