उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

हमारा जीवन बहुमूल्य इसलिए सावधानी से अपने वाहनों को चलायें – एएसपी

यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ
यातायात नियमों के लिए लोगों को किया जागरूक
उरई/जालौन। जनपद में गुरुवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो गई है। इसको लेकर उरई शहर के राधिका इन होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए बनाये गए वॉलंटियर्स को शपथ दिलाई। एएसपी डॉ० अवधेश कुमार ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की। इस अभियान के साथ-साथ जनपद में फर्राटा भर रहे डग्गामारी वाहनों के संचालन पर भी शिकंजा कसने के निर्देश दिये गए। जनपद के मुख्यालय उरई के राधिका इन परिसर में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने सभी लोगों को शपथ दिलाते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा माह में जागरूक होकर चलें साथ ही वाहन को लापरवाही से न चलाएं। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कार्यक्रम में बोलते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारा जीवन अनमोल है। इसीलिए सभी लोगों को सुरक्षित होकर वाहन चलाने चाहिए इस समय सभी लोग कोरोना महामारी का सामना कर रहे है। लेकिन इससे बचने के लिए लोग ज़रूरी उपाय भी कर रहे है। इसलिए जिले में अभी तक 45 मौते इस महामारी की चपेट में आने से हुई है। जबकि दुर्घटना से 130 लोग मारे जा चुके है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद जरुरी है। जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके साथ ही पुलिस प्रशासन सभी को लगातार संदेश दे रहा है। जिससे लोग जागरूक हों और दुर्घटनाओं से बचे। इस दौरान यातायात प्रभारी लखन सिंह यादव, स्वदेश कुमार, करन, विकास दुवे, अजय इटोरिया, शांति स्वरुप सहित यातायात पुलिस के कई सिपाही उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button