– बोले मंडी सचिव, शाम 6 बजे के बाद किसान मंडी में न लाएं अपना माल कोंच। मटर में तेजी का फायदा उठाने के लिए किसान दिन भर की थ्रेसिंग के बाद तैयार माल घर न ले जाकर सीधे मंडी ला रहे हैं जिससे मंडी प्रशासन और व्यापारी दोनों परेशान हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में लेवर ने काम करने से मना कर दिया है। मंडी सचिव मलखान सिंह ने किसानों को आगाह किया है कि शाम 6 बजे के बाद वे अपना माल मंडी न लाएं क्योंकि उस माल को दूसरे दिन तौला जाएगा। इससे अच्छा है कि अपना माल दिन में ही लाएं। आज कल कोंच गल्ला मंडी का व्यापारिक जायका बेहद बिगड़ा हुआ है। इसका कारण है किसानों द्वारा अपनी उपज को बिक्री के लिए देर शाम मंडी में लाना। इस स्थिति के चलते न केवल मंडी प्रशासन बल्कि व्यापारी भी खासे परेशान हैं क्योंकि शाम से शुरू होने बाली आवक के कारण लेवर ने काम करने से हाथ खड़े कर दिए हैं जिससे व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। व्यापारी रात दो-दो बजे तक फंसे रहते हैं और मंडी प्रशासन भी खासा हलकान हो रहा है। दिन के बजाए आज-कल मंडी रात में सज रही है। मंडी की जो स्थिति बनी है उसके मुताबिक शाम को तकरीबन पांच हजार बोरे की आमदनी हो रही है जिसे न तो मंडी प्रशासन संभाल पा रहा है और न ही व्यापारी संभाल पा रहे हैं। हैरान परेशान मंडी प्रशासन ने किसानों को आगाह किया है कि शाम 6 बजे के बाद अपनी उपज मंडी में कतई न लाएं। अगर नियत समय के बाद कोई माल मंडी में आता है तो उसके आने का समय पर्ची पर दर्ज किया जाएगा और उसका माल दूसरे दिन तौला जाएगा।