उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
करंट से चिपक कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत

कोंच (पीडी रिछारिया) गांव भदारी में करंट से चिपक कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। कोंच उरई मुख्य मार्ग पर स्थित गांव भदारी के संपर्क मार्ग पर तोताराम महाराज की समाधि स्थल के समीप विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ है।
बुधवार की सुबह करीब 10 बजे उक्त ट्रांसफार्मर के चबूतरे में करंट उतर आया जिसके चलते वहां विचरण कर रहा मोर करंट से चिपक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन दरोगा खुशीराम व राकेश मौके पर पहुंचे और मरे मोर को घुसिया के समीप स्थित नर्सरी में गड्ढा खोदकर दफना दिया।