गांधीनगर में बीच रास्ते में जल भराव से इलाकाई लोग हो रहे हैं परेशान

कोंच। नगर के मोहल्ला गांधीनगर में मरईं माता मंदिर के समीप रास्ते में जल भराव की विकट समस्या से लोगों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर पालिका प्रशासन व अन्य जिम्मेदारों की बेरुखी से इलाके के लोग खासे आक्रोशित नजर आ रहे हैं। वहां के निवासी सूरज सिंह, रिंकू, अखिलेश, मुन्ना परदेसी, रामचरण, नंदराम, कमलापत आदि लोगों ने बताया कि मंदिर के समीप तालाब है जिसमें आसपास के घरों से बहने वाला गंदा पानी जमा होता रहता है लेकिन उस गंदे पानी की समुचित निकासी नहीं होने, संकरी पुलियां बनी होने व पक्की नालियों की व्यवस्था न होने के चलते वह गंदा पानी अब वहां के रास्ते में आ गया है। नागरिकों ने बताया कि स्थिति तब और खराब हो गई जब पालिका ने उस रास्ते में भरे पानी के ऊपर मौरम के बजाए पन्नी आदि युक्त कूड़ा कचरा डलवा दिया है जिससे पूरे रास्ते भर में दलदल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने बताया कि कूड़ा कचरा डाले जाने से वहां रहने बाले लोगों को गंदगी के साथ साथ अब दुर्गंध का भी सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के कारण पनप रहे मच्छरों से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। इसके बाद भी पालिका प्रशासन एवं अन्य जिम्मेदार लोग उक्त समस्या से जान बूझकर अंजान बने हुए हैं।