उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

रहें सावधान ! फिर से पाँव पसार रहा कोरोना, करें कोविड प्रोटोकाल का पालन : डॉ. एन. डी. शर्मा

उरई/जालौन। कोरोना पाजिटिवकी संख्या पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही है। जनपद जालौन में फिलहाल 14 सक्रिय कोविड पाजिटिव हैं और रोजाना नए मामले निकल रहे हैं। इसके लिए सघन ट्रेसिंग कराई जा रही है। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए सतर्कता बरतते रहें और कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करें। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा का।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना पाजिटिव केसमिलने पर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) के माध्यम से टीम भेजकर मेडिसिन किट उपलब्ध करायी जाती है। इसकेसाथ ही उनकी लगातार निगरानी भी की जाती है। कोरोना से बचाव के लिए सर्वोत्तम उपचार है कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और चेहरा छूने से पहले हाथ धुलें और सैनिटाइजेशन भी करें।

उन्होंने बताया कि 12 साल से अधिक आयु वर्ग के सभीलोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। लक्षित आबादी के तहत 1254207 के सापेक्ष 1282981 को कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है,जो लक्ष्य का 102.79 प्रतिशत है। 1072384 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, जो लक्ष्य का 85.50 प्रतिशत है। इसके अलावा 12 से 14 वर्ष, 15 से 17 वर्ष और 18 से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण निशुल्क किया जा रहा है। इस आयु वर्ग के सभी बच्चे, किशोर और अन्य लोग कोरोना की वैक्सीन लगाकर सुरक्षित कर लें।

उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगे हुए नौ माह से अधिक हो गए हैं, वह एहतियाती डोज लगवा लें। 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिन्हें केवल एक डोज लगी है, वह भी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर दूसरी डोज लगाकर स्वयं को सुरक्षित करें और कोरोना की लड़ाई में सहयोग करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button